जमशेदपुर. नक्सलियों से कथित संबंध होने की टेप जांच के मामले में खाद्यान्न आपूर्ति मंत्री सरयू राय और पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी मंगलवार को स्थानीय अदालत में पेश हुये.
व्यवहार न्यायालय के सीजेएम डीके तिवारी ने आरोपियों से पूछा, “आप पर आरोप है कि आपने सीडी के जरिए गलत इल्जाम लगाकर चुनाव प्रभावित करने की कोशिश की.” इसपर दोनों आरोपियों ने कहा कि उनपर लगाये गये आरोप निराधार हैं. मामले में अगली सुनवाई 11 फरवरी को होगी.
2011 में हुये चुनाव के दरम्यान तत्कालीन जेवीएम प्रत्याशी डा. अजय कुमार ने दोनों भाजपा नेताओं पर आरोप लगाया था कि फोन टेप कर फर्जी सीडी बनाई गई. उन्होंने छवि प्रभावित करने और चुनाव प्रभावित करने संबंधी मामला दर्ज करवाया था.
मालूम हो कि दिनेशानंद गोस्वामी ने डा. अजय कुमार की नक्सली समर से बातचीत संबंधी सीडी की जांच कराने की मांग चुनाव आयोग से की थी.