नई दिल्ली. झारखंड के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने संतोषी की मौत के मामले में निष्पक्ष रिपोर्ट देने की बात कही है. एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि यूनिक आइडेंटीफिकेशन अथारिटी ऑफ इंडिया (यूआइडीएआइ) ने विभागीय सचिव से रिपोर्ट तलब की है. उन्होंने कहा, “वे(सचिव) मामले की जांच करेंगे. रिपोर्ट सरकार के विरोध में ही क्यों न हो, भेजी जाएगी. ”
मालूम हो कि भोजन के अधिकार अभियान के सदस्यों ने यूआईडीएआई को संतोषी की मौत के मामले में पत्र लिखा था. पत्र कहता है, “27 मार्च को राज्य की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने राशन कार्ड का आधार से लिंक नहीं होने पर पांच अप्रैल के बाद राशन नहीं देने का आदेश दिया था.” संतोषी की भूख से मौत के मामले में कहा गया था कि उसका राशन कार्ड आधार से लिंक नहीं हुआ था, जिसकी वजह से उन्हे राशन नहीं मिल पाया था.” हालांकि सरकार संतोषी की मौत की वजह बीमारी होना बताया था.