हमीरपुर. मिस हिमाचल के चयन की प्रक्रिया हमीरपुर में शुरू होने वाली है. प्रदेश के हर जिले से होते हुए नवंबर 2018 में यह प्रतियोगिता पूरी होगी. मिस हिमाचल 2018 के साथ-साथ मिस्टर और मिसेज हिमाचल का चयन भी इसी कार्यक्रम के दौरान किया जाएगा.
प्रतियोगिता में मिस हिमाचल वर्ग में 15 से 27 वर्ष तक की युवतियां भाग ले सकती हैं. नाबालिग युवतियों को अपने अभिभावकों की अनुमति लेनी जरूरी होगी. मिसेज हिमाचल प्रतियोगिता में 18 से 40 वर्ष की आयु सीमा रहेगी, जबकि मिस्टर हिमाचल वर्ग में आयु सीमा 18 से 30 वर्ष रहेगी. सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मिस व मिस्टर वर्ग में शुल्क 500 रुपये तथा मिसेज वर्ग में शुल्क एक हजार रुपये है.
प्रतिभागी मीडिया विजन की वेबसाइट www.mediavisionhmr.wixsite.com/mediavision के इवेंट पेज से फार्म डाउनलोड कर सकते हैं. पूजा ने बताया कि प्रतियोगिता में महिला गरिमा और स्थानीय संस्कृति का समावेश रहेगा और स्थानीय परिधानों के साथ-साथ वेस्टर्न ड्रेस राउंड भी होगा, जिसमें महिलाएं गाउंन या जीनस पहन कर भाग ले सकेंगी.
इवेंट की कोर्डिनेटर पूजा ठाकुर, पूजा धीमान और महक सिंह ने बताया कि मीडिया विजन और नेम एंड फेम कंपनियों द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. 30 दिसंबर 2017 को होटल ट्रिपल एच, हीरा नगर, हमीरपुर में प्रतियोगिता का आगाज होगा.
विजेताओं को एक लाख रुपये की राशि के पुरस्कार वितरित किए जाएंगे. जिला स्तर विजेता और उप विजेता रहे प्रतिभागियों को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का उददेश्य प्रदेश की युवा बेटियों में आत्मविश्वास को बढ़ाना, झिझक को दूर करना है. इस प्रतियोगिता के मुख्य आकर्षक पंजाबी कलाकार एवं एंकर अरविंदर भट्टी व मिस जानवी मल्होत्रा होंगे. प्रियंका वर्मा निणार्यक मंडल में शामिल रहेंगी जोकि पंजाबी मनोरंजन की दुनियां में एक जाना-माना नाम है.