शिमला(रामपुर बुशहर). पूर्व प्रदेश मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने रामपुर में आयोजित भाजपा की जनसभा में रामपुर वासियों से कहा कि यहां से विधायक दो और मनचाहा विकास लो. आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आयोजित भाजपा की प्रचार रैली में पूर्व मुख्यमंत्री स्टार प्रचारक के रूप में बोल रहे थे.
गरीब परिवार की कमर तोड़ दी
धूमल ने कहा कि बीते पांच साल में प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा पत्र में किए वादे पूरे नहीं किए. वहीं इस अवसर पर कई लोगों ने भाजपा का दामन भी थामा है. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश की कांग्रेस के कार्यकाल में कर्मचारी और पेंशनर खासे नाराज चल रहे हैं. ऐसे में न तो उन्हें समय पर कोई लाभ दिए जा रहे हैं और न ही उनकी पेंशन समय पर दी जा रही है. लोगों ने सालों एक ही पार्टी पर विश्वास जताया, लेकिन बदले में कुछ नहीं मिला.
वहीं दूसरी ओर, ऐंटी हेल नेट के नाम पर भी प्रदेश के साथ धोखा किया गया. कुछ लोगों को छोड़कर किसी को इसका लाभ नहीं मिल पाया. प्रदेश के लोगों को जो सुविधाएं मिल रही थीं, उसे कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिया. जिसका उदाहरण स्कूल में दी जाने वाली वर्दियां और डिपुओं में मिलने वाला राशन है जो एक तो समय पर नहीं मिलता दूसरा दामों में भी बढ़ोत्तरी कर दी. जिससे गरीब परिवारों की कमर टूट गयी है.
भाजपा 60 प्लस सीटें लेकर जीतेगी
उन्होंने आगे कहा कि महाविद्यालयों में रूसा सिस्टम लागू कर छात्रों को भविष्य अंधकार मय हो गया है. रामपुर में उमड़ा जन सैलाब इस ओर इशारा कर रहा है कि इस बार रामपुर में कमल खिलेगा और प्रदेश में भाजपा 60 प्लस सीटें लेकर जीत दर्ज करेगी. जबकि जिला बनाने की बात पर कहा कि सरकार बनने पर जो भी इसके लिए नियम निर्धारित किए गए हैं, उनके आधार पर काम किया जाएगा. वहीं बेरोजगारी भत्ते के नाम पर भी प्रदेश के युवाओं को गुमराह किया गया.
इस मौके पर महासू जिला अध्यक्ष अजय श्याम, भाजपा मंडलाध्यक्ष शशि भूषण श्याम, राजेश खुंद, बृज लाल, चेतन पाकला, मनोज अग्रवाल दर्जनां कार्यकर्ता उपस्थित थे.
कई लोगों ने थामा बीजेपी का दामन
बिशना भंडारी समिति सदस्य झाकड़ी वार्ड, शिव दासी प्रधान थैली चकटी पंचायत, रीता बादल पार्षद नगर परिषद रामपुर, गोपाल दास वर्मा, कृष्णा देवी, मोनिका अग्रवाल, सुनीता बंसल, मेहर सिंह ठाकुर संयोजक आप, त्रिलोक अग्रिहोत्री, देशदीप गौतम, भगत राम नेगी, कांता देवी, प्रेम सिंह ठाकुर, कुलदीप मेहता, लायक राम मेहता सहित कई लोग भाजपा में शामिल हुए.