कांगड़ा (बैजनाथ). विधायक किशोरी लाल ने सुनपुर पंचायत में 12 लाख रुपये की लागत से बने सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया. विधायक ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि में बधाई देता हूं. सुनपुर पंचायत के सभी गाँव वासियों का जिन्होंने अपनी पंचायत को निर्विरोध पंचायत बनाया. विधायक ने कहा मैंने पंचायत प्रधान उप प्रधान व लोगों ने जो भी मांग मुझसे की मैंने उन सभी मांगो को पूरा किया है.
सुनपुर के लिए सिँचाई योजना की 96 लाख रुपये की डी पी आर बना कर भेज दी गयी है, बहुत जल्द स्वीकृत होने पर यह कार्य भी शुरू होगा. जिससे की गांव में जो भी पानी की समस्या है. वह पूर्ण रूप से हल होगी. गणखेत्र से सुनपुर ठारा कुणी सड़क की 2 करोड़ 80 लाख रुपए की डीपीआर भी बनाकर विभाग द्वारा भेज दि गयी है. स्वीकृत होते ही सड़क का निर्माण कार्य भी शुरू होगा.
उन्होंने आगे कहा कि आज बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में करोड़ो रुपये के विकास के कार्य करवाए गए हैं. बैजनाथ पपरोला सड़क मार्ग का कार्य शुरू हो चुका है. बहुत जल्द यह सड़क पक्की होगी. जिससे की काफी दिनों से चली आ रही समस्या का पूर्ण रूप से हल होगा. पंचायत प्रधान सुषमा देवी ने विधायक किशोरी लाल का धन्यवाद करते हुए कहा कि विधायक ने हमारे 75 परिवारों के लिए पंचायत का गठन किया है. इसके लिए हम सब गाँव वासी विधायक के आभारी रहेंगे.
प्रधान ने कहा विधायक किशोरी लाल से जब भी हमने पंचायत के विकास के कार्यो के लिए मांग की है. विधायक ने हमे उचित धन राशि मुहिया करवाई है. हमारी पंचायत में हिमाचल प्रदेश सरकार से पशु धन योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपये की राशि मिली है. इसके लिए भी हम मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का धन्यवाद करते है. प्रधान ने कहा आगामी चुनावों में हम कांग्रेस पार्टी व विधायक किशोरी लाल के पक्ष मे कार्य करेंगे. विधायक की जीत मे अहम भूमिका निभाएंगे उप प्रधान अमर सिंह राणा ने कहा जो मुजे मानदेय मिलता है में उसकी घोषणा करता हूँ की वह पैसे पंचायत के विकास के कार्य मे ही खर्च होंगे.