हरिहरगंज(पलामू). हुसैनाबाद-हरिहरगंज विधानसभा के विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने क्षेत्र में कई योजनाओं को शुरू करने की घोषणा की है. हरिहरगंज में अपने आवास पर आयोजित प्रेस कांफ्रेस में विधायक ने कहा कि हरिहरगंज सीता उच्च विद्यालय के मैदान में 1.10 करोड़ की लागत से स्टेडियम का निर्माण सहित कई 36 करोड़ की योजनाओं को लागू करवाया जायेगा.
उन्होंने कहा कि 11.47 करोड़ की लागत से हरिहरगंज में पानी टंकी का निर्माण, 21 करोड़ की लागत से पथ निर्माण विभाग द्वारा मेदिनीनगर-औरंगाबाद मुख्य मार्ग के तेंदुआ से ब्लाक स्थित बिहार सीमा तक 4 किलोमीटर सड़क निर्माण तथा पीपरा प्रखंड के तेंदुई पंचायत के सुखनदिया पर 3.24 करोड़ की लागत से पुल निर्माण शामिल है.
मौके पर बसपा के अनुमंडलीय अध्यक्ष रामू यादव, प्रखंड उपाध्यक्ष महेंद्र यादव, आलमगीर आलम, रामप्रवेश यादव, बबलू कुशवाहा, अवधेश यादव, सनोज साव, शिव यादव सहित कई लोग मौजूद रहे.