राजगढ़ (सिरमौर). पच्छाद विधयाक सुरेश कश्यप ने मंगलवार को क्षेत्रीय अस्पताल राजगढ़ का दौरा किया. सुरेश कश्यप ने अस्पताल में रोगियों का हालचाल पूछा व साथ ही उनकी समस्याओं का जल्दी ही समाधान करने का आश्वासन भी दिया.
इस दौरान कश्यप ने अस्पताल में डाक्टर की कमी का ठीकरा पूर्व सरकार पर फोड़ा व कहा कि राजगढ़ का अस्पताल एक मात्र ऐसा अस्पताल है. जहां पर पझोता–रासुमंदर जेसे दूर दराज क्षेत्रो से लोग अपना इलाज करवाने आते थे.
तीस पंचायतों व एक नगर पंचायत का एक अस्पताल है
बता दें की राजगढ़ की तीस पंचायतो व एक नगर पंचायत का एक अस्पताल है. जहां पर हजारों लोग अपना इलाज करवाने इस अस्पताल में आते थे. लेकिन यहां उन्हें डाक्टर की कमी के चलते इलाज नहीं मिल पता था. जिस कारण उन्हें मजबूर होकर सोलन ,शिमला अपना इलाज करवाने जाना पड़ता था. जिससे की रोगियों को अधिक पैसा व समय खर्च हो जाता था. लेकिन इस समय प्रदेश में भाजपा की सरकार है. इस बारे जल्दी ही मुख्यमंत्री से बात की जायेगी व अस्पताल में रिक्त पड़े सारे पदों को जल्दी से भरने का प्रयास किया जायेगा.
कार्यालय को खोलने की भी मांग की
इस दौरान बहु उदेश्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता जिला सिरमौर के अध्यक्ष रविदत भरद्वाज ने विधायक से राजगढ़ में खंड स्वास्थ्य आधिकारी कार्यालय को खोलने की भी मांग की. पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र में दो विकास खंड है लेकिन यहां पर एक ही स्वास्थ्य आधिकारी का कार्यलय है जोकि सराहा में है. यदि राजगढ़ में किसी महामारी या आपात घटना घटित हो जाती है तो उस समय सराहा से खंड स्वास्थ्य आधिकारी का राजगढ़ पहुंचाना बेहद मुश्किल हो जाता है. जिससे की विभागीय कार्य प्रणाली भी प्रभावित हो जाती है. यह मांग 2007 से विभागीय स्तर पर की जा चुकी है जोकि आज तक 10 साल बीत जाने के बाद भी सिरे नहीं चड़ पाई है.
इस बारे जब मिडिया द्वारा विधायक सुरेश कश्यप का पक्ष जानना चाह तो उन्होंने बताया की राजगढ़ अस्पताल में रिक्त पड़े सभी पदों को जल्दी ही भरने का प्रयास प्रदेश सरकार से किया जायेगा व इस अस्पताल को सरकार से सारी सुविधाये उपलब्ध करवाने की पूरी कोशिश की जायगी.
इस अवसर पर सिरमौर सी एम ओ संजय शर्मा ,राजगढ़ एस डी एम पंकज वर्मा ,पच्छाद बीएमओ डॉ यशवंत सिंह , रविदत भरद्वाज , प्रताप ठाकुर ,सुरेश ठाकुर ,नविन शर्मा ,सोमदत ,राजेश भरद्वाज , सहित अन्य स्टाफ भी मोजूद था.