भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात साधनों की व्यवस्था को बेहतर करने के लिए मिनी बस सेवा का प्रारंभ करने जा रही है, इस बस सेवा को महिला स्वयं समूह के द्वारा चलाया जायेगा. इस ग्रामीण परिवहन योजना प्रारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 अगस्त को कर सकते हैं. ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव अमरजीत सिन्हा ने बताया कि ये योजना देश के उन 250 ब्लॉक में पहले प्रारंभ की जाएगी जो माओवाद से ज्यादा प्रभावित हैं.
सरकार इन महिला समूहों को ब्याजमुक्त लोन देगी. साथ ही इन महिलाओं को मिनी बस चलाने का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा. सरकार का यह उद्देश्य है कि वह ग्रामीण भारत के पांच लाख किलोमीटर सड़कों तक पहुँच बनाकर लोगों को सार्वजनिक यातायात सेवाएँ उपलब्ध करवा सके. पूरे देश में 32 लाख महिला स्वयंसेवी समूह हैं जिनमें 3.8 करोड़ महिलाएं सदस्य है। इनमें से कई को केंद्र सरकार इस योजना में शामिल करेगी। केंद्र सरकार पहले चरण में उन महिला स्वयंसेवी समूहों को जोड़ेगी जो ग्रामीण भारत के उन इलाकों में हैं जहां सार्वजनिक परिवहन की व्यवस्था नहीं है.