बिलासपुर. नड्डा ने बिलासपुर में कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल की जनता को एम्स की सौगात दी है. अब हमारा यह कर्तव्य बनता है कि हम प्रधानमंत्री का आदर-सत्कार करें. नड्डा ने कहा कि बिलासपुर के हर गांव से भारी संख्या में लोगों को 3 अक्टूबर को मोदी के सम्मान के लिये रैली में आना चाहिये.
नड्डा ने कहा कि 3 अक्टूबर को हमारे बिलासपुर में गंगा आ रही है. बिलासपुर वासियों को किसी भी कीमत में इससे वंचित नहीं रहना चाहिये. उन्होने कहा कि हम एम्स में डॉक्टरों की भर्ती कर रहे हैं जिससे लोगों की जिंदगी बचायी जायेगी और चार सालों में एम्स बन कर तैयार हो जायेगी.
नड्डा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने हिमाचल में आकर कोल डैम का शिलान्यास किया था. उसके बाद अब प्रधानमंत्री मोदी बिलासपुर में एम्स का शिलान्यास करने आ रहे हैं जोकि बिलासपुर की जनता के लिये सौभाग्य की बात है.