नई दिल्ली. कांगड़ा के रेहन में वीरवार को मोदी ने कांग्रेस पर ताबड़तोड़ हमले किये. मोदी ने अपने भाषण में कहा कि हिमाचल में इस वक्त पांच दानव राज कर रहे हैं. उन दानवों को जड़ से खत्म करना है. खनन माफिया, वन माफिया, नशा माफिया, टेंडर माफिया और ट्रांसफर माफिया का जिक्र करते हुए मोदी ने यह भी कहा कि खुद मुख्यमंत्री भी भ्रष्टाचार के आरोप में जमानत पर घूम रहे हैं. कार्यक्रम में कई भाजपा नेताओं के साथ भाजपा का मुख्यमंत्री चेहरा प्रेम कुमार धूमल भी मौजूद थे.
किसान हैं अहम मुद्दा
मोदी ने कहा कि इस बार हिमाचल में ऐसी सरकार बनने वाली है जिससे 5 साल वाला चक्कर ही खत्म हो जाएगा. उन्होंने दोहराया कि कांग्रेस मुक्त भारत ही हमारा लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि भाजपा हिमाचल में विकास करके दिखाएगी. उन्होंने कहा कि हिमाचल के किसानों को अच्छी सुविधाएं मिले यह हमारा लक्ष्य है.
हिमाचल में ही मिले रोजगार
नौजवानों के लिये हिमाचल में ही रोजगार मिल सके इसके प्रयास किए जाएंगे. मोदी ने जनता से कहा कि इस बार 5 प्रतिशत अधिक मतदान करके दिखाना होगा. मोदी ने कहा कि उन्होंने हिमाचल का अन्न खाया है. और हिमाचल का विकास करके रहूंगा. उन्होंने कहा कि देवभूमि को दानवों से मुक्त कर हिमाचल को दिव्य हिमाचल बनाना है. जहां विकास की नई कहानी लिखी जाएगी. सबको रोजगार मिल सके और पर्यटन की नगरी बने ऐसी व्यस्था करनी होगी.
राहुल को डोकलाम पर घेरा
मोदी ने राहुल गांधी की डोकलाम मुद्दे पर आलोचना की. उन्होंने कहा कि राहुल ने चीन के राजदूत पर भरोसा जतााया पर भारत के सैनिक और सरकार पर नहीं. वहीं उन्होंने पी. चिदंबरम का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कश्मीर में हमारे सैनिक शहीद हो रहे हैं और कांग्रेस नेता कह रहे हैं कि कश्मीर की आजादी की बात ठीक है, यह शर्मनाक है.
हिमाचल से माफियाओं का सफाया जरूरी
मोदी ने कई माफियाओं का जिक्र करते हुए कहा कि ड्रग्स माफियाओं के कारण वीर सपूतों की धरती आज नशे की गिरफ्त में आती जा रही है. वहीं उन्होंने वीरभद्र सिंह के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोपों का भी जिक्र किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में केवल भाई-भतीजा वाद हो रहा है. उन्होंने कहा कि इन सभी माफियाओं से छुटकारा पाने के लिये कांग्रेस को सत्ता से बाहर फेंकना ही एकमात्र उपाय है.