गुवाहाटी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बाढ़ की समस्या से जूझ रहे कई राज्यों में से असम में बाढ़ से प्रभवित इलाके का दौरा करेंगे. इस दौरान वह राज्य के एनडीए नेताओं से भी मिलेंगे. मोदी के इस दौरे पर असम की वित्त मंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने कहा कि उनके यहां आने की मुख्य वजह, बाढ़ से लोगों को हो रही परेशानियों का हल निकालना है.
मोदी ने बीते सोमवार को बाढ़ के कारण मरने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए देने की घोषणा की थी. साथ ही गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए भी पचास-पचास हजार रुपये की सहायता देने का ऐलान किया. वहीं अब यह देखना होगा कि प्रधानमंत्री असम में राहत पैकेज की घोषणा करते हैं या नहीं.
अभी तक असम में बाढ़ के कारण तकरीबन 80 लोगों की मौत हो चुकी है. करीब 10 लाख लोग प्रभावित हैं. असम में हर साल ब्रह्मपुत्र नदी का यही हाल होता है. यहां सरकारें तटबंध बनाने के वादे करती रही हैं लेकिन हालात जस-तस हैं.
कई राज्य बाढ़ की चपेट में
भारी बारिश के कारण देश के अधिकतर राज्य इस समय बाढ़ की चपेट में हैं. गुजरात से लेकर असम तक बाढ़ का कहर दिख रहा है. गुजरात में अब तक बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या 186 के पार पहुंच गई है. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहाँ का दौरा किया था और 500 करोड़ रूपये की मदद दी थी.