नई दिल्ली. मंत्रिमंडल के फेरबदल के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने चीन पहुंचे. पीएम ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से पूरी गर्मजोशी के साथ हाथ मिलाया. पीएम नौवें शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने आज चीन के शहर श्यामेन पहुंचे. सम्मलेन शुरू करने से पहले जिनपिंग ने रूस, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका से आये नेताओं का स्वागत किया.
नौवां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन चीन के बंदरगाह शहर श्यामन के कन्वेशन सेंटर में हो रहा है. भारत के पीएम मोदी यहां पहुंचने वाले तीसरे नेता हैं. मोदी के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यहां आये.
मालूम हो कि गोवा शिखर सम्मेलन से निकले रास्ते को आगे बढ़ाने के लिए पीएम मोदी ने इस बैठक में सकारात्मक बातचीत की उम्मीद जताई है. ब्रिक्स सम्मेलन की बैठक से अलग, मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, शी जिनपिंग और ब्राजील के राष्ट्राध्यक्ष के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे. जहां हाल ही में भारत और चीन के बीच निपटे विवाद के बाद रिश्तों को बेहतर करने की बात होगी.
ये है ब्रिक्स सम्मेलन
ब्रिक्स, दुनिया की पांच सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशो का संगठन है. भारत, रूस, ब्राजील, चीन और दक्षिण अफ्रीका इसके सदस्य हैं. मालूम हो कि दुनिया की 43 प्रतिशत आबादी इन्ही पांच देशो में रहती है. आठवां ब्रिक्स सम्मेलन इससे पहले गोवा में आयोजन किया गया था. जिसकी अध्यक्षता भारत ने की थी. इस सम्मेलन में पाकिस्तान द्वारा फैलाये जा रहे आतंकवाद को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा हुई थी. उम्मीद की जा रही है की चीन में भी इस मुद्दे पर चर्चा ही सकती है.
बताते चलें कि ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने के बाद नरेंद्र मोदी मंगलवार को म्यांमार के तीन दिवसीय दौरे के लिए रवाना हो जायेंगे.