नई दिल्ली. हिमाचल प्रदेश में चुनावी समर अब अपने चरम पर पहुंच गया है. प्रधानमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी वीरवार को हिमाचल में दो बड़ी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. आने वाले 4 और नवंबर को मोदी की पांच और जनसभाएं प्रस्तावित हैं.
कांगड़ा और सिरमौर में जनसभाएं
वीरवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली सभा कांगड़ा के रैहन में करेंगे. यहां की फतेहपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कृपाल परमार के लिए मतदाताओं से वोट मांगेंगे. यहां भाजपा के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी प्रेम कुमार धूमल भी मौजूद रहेंगे. इस सभा का प्रस्तावित समय 11.30 बजे है.
अगली सभा सिरमौर के धौलाकुआं में है. दोपहर डेढ़ बजे प्रस्तावित इस सभा के बाद पीएम कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और दिल्ली लौट जाएंगे. दोनों सभाओं के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर ली गई है.
हिमाचल भाजपा प्रभारी रह चुके हैं मोदी
प्रधानमंत्री के रूप में पहली बार हिमाचल में सभा कर रहे मोदी का इस प्रदेश से नाता पुराना रहा है. पार्टी से जुड़े पुराने लोग बताते हैं कि लगभग दो दशक पहले मोदी हिमाचल भाजपा के प्रभारी थे और नाहन में उन्होंने एक बड़ी सभा की थी.