चेन्नई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु का दौरा करेंगे. वहां, मोदी रामेश्वरम में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की दूसरी पुण्यतिथि के मौके पर उनकी समाधि स्थल पर बने नॉलेज सेंटर का उद्घाटन करेंगे. इस सेंटर को बनाने में 15 करोड़ रुपए लगे हैं. यहां पर कलाम की मोम की मूर्ति लगायी गयी है. कलाम की मूर्ति बनाने में तीन महीने का समय लगा.
पीएम उद्घाटन के बाद कलाम की ‘2020 साइंस व्हीकल’ को हरी झंडी भी दिखाएंगे. इस समारोह में तमिलनाडु के गवर्नर सी. विद्यासागर राव, सीएम के पलानीसामी और एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार वेंकैया नायडू ने भी शिरकत की. कई राज्यों से होती हुई यह सांइंस व्हीकल, 15 अक्टूबर को राष्ट्रपति भवन, दिल्ली पहुंचेगी. इसके जरिए साइंस और मिसाइल के क्षेत्र में कलाम के रोल को बताया जाएगा.