हमीरपुर. स्वच्छता अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबसे प्रिय अभियान है और इसी अभियान के तहत रविवार को हमीरपुर के वार्ड न० 11 में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने सफाई अभियान में हिस्सा लिया. धूमल ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सफाई दिवस के रूप में मनाना उचित है.
धूमल ने कहा कि केवल एक दिन की सफाई से कुछ नहीं होता, हमें लगातार सफाई करनी चाहिये. हमें अपने आस पड़ोस, गली मोहला में सफाई रखनी चाहिये. एक दिन का सफाई अभियान जागरूकता बढ़ाने के लिए है. बांकी के 365 दिन सबको यह सफाई अभियान अपने क्षेत्र में खुद चलाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि हम हर साल महिला दिवस और पर्यावरण दिवस मनाते हैं, वैसे ही आज सारा देश मोदी जी का जन्मदिन सफाई दिवस के रूप में मना रहा है. उन्होंने कहा कि देश के लोग अब समझ रहे हैं कि सफाई कितनी आवश्यक है.