कसौली(सोलन). जिला के विकास खण्ड धर्मपुर के गढ़खल स्थित बाबा बालक मंदिर के प्रवेश द्वार से सोमवार को ‘मेरा हिमाचल स्वच्छ हिमाचल’ कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय स्वच्छता अभियान का आगाज़ किया गया. जिला उपायुक्त सोलन हंसराज शर्मा ने फीता काटकर जिला स्तरीय स्वच्छता अभियान की शुरुआत की. जिसके बाद मौके पर मौजूद अधिकारियों व स्थानीय पंचायत के लोगों द्वारा मिलकर धर्मपुर-सनावर रोड पर स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर के पास झाड़ू मारकर साफ-सफाई कर पड़ी की.
इस दौरान समोल गांव के मोहित शांडिल को इस अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया. बता दे कि समोल गांव में रहने वाले मोहित शांडिल अपनी आंखों से देख नहीं पाते है पर जब वह ढोलक बजाते है तो लोगों का मन मोह लेते है. जिला स्तरीय स्वछता अभियान के दौरान जिला उपायुक्त की ओर से इनाम देकर भी नवाजा भी गया.
स्वच्छता का संदेश घर-घर जाए और सभी मिलकर देश को स्वच्छ बनाने में इसकी मदद करे, ताकि हमारे शरीर में कोई बीमारी न लग सके. यह शब्द जिला उपायुक्त ने लोगों को संबोधित करते हुए कहे. वहीं उन्होंने कसौली कैंट के ब्रिगेडियर, महिला मंडल, युवक मंडल व अन्य अभी संस्थाओं से अपील करते हुए कहा कि वह भी स्वच्छता अभियान में साथ दे.
9 दिनों के भीतर सूची में नाम दर्ज कराएं
इस कार्यक्रम के दौरान कसौली-गढ़खल पंचायत में उपस्थित लोगों को जागरूक करते हुए विकास खण्ड अधिकारी डॉ. जयवंती ठाकुर ने बताया कि 100 दिन की कार्य योजना अभियान में बीपीएल सूची से अपात्र परिवारों के नाम हटाने व पात्र परिवारों के नाम को जोड़ा जाएगा. उन्होंने बताया कि इस संबंध में पांच फरवरी से 13 फरवरी तक सूची में सम्मिलित अपात्र परिवारों की लिखित शिकायत व नाम सम्मिलित करने के लिए आवेदन पत्र विकास खण्ड कार्यालय धर्मपुर में दे सकते है. वहीं कसौली कैंट के ब्रिगेडियर विक्रम सिंह ने कहा कहा कि हमे सभी को मिलकर साफ -सफाई रखनी चाहिए, तभी हम पर्यटन नगरी कसौली को स्वच्छ रूप दे सकेंगे.
नाटक और समूह गान
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लघु नाटिका, समूह गान व अन्य कई माध्यम से उपस्थित लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया. इस दौरान एडीएम सोलन विवेक चन्देल, कसौली कैंट ब्रिगेडियर विक्रम सिंह, बीडीओ धर्मपुर जयवंती ठाकुर, कसौली-गढ़खल पंचायत प्रधान मधु शर्मा, बीडीसी अध्यक्षा नीता देवी, कोटबेजा पंचायत प्रधान पद्मा देवी, सनावर-गढ़खल प्रधान राजिंद्र शर्मा, गनोल पंचायत प्रधान निर्मला देवी सहित सीडीपीओ धर्मपुर व अन्य लोग मौजूद रहे.
जल्द धर्मपुर में लगेगा मोबाइल शौचालय
जिला उपायुक्त सोलन की ओर से धर्मपुर में जल्द मोबाइल शौचालय लगवाने के बारे में कहा. वहीं इस दौरान महिला मंडल गढखल द्वारा जिला उपायुक्त को महिला मंडल भवन बनवाने के लिए ज्ञापन भी सौंपा. साथ ही जिला उपायुक्त से आग्रह करते हुए कहा कि पंचयात में सभी जगह सार्वजनिक नालियां बनवाने के लिए ज्ञापन सौंपा.