मंडी(जोगिंद्रनगर). क्रिकेट जगत में क्षेत्र के होनहार खिलाड़ियों के हुनर को सभी के समक्ष लाने व युवा पीढ़ी को नशे से दूर करने के उद्देश्य से जोगिंद्रनगर क्रिकेट अकादमी के कोच मोहित गुरूंग खिलाड़ियों को अभ्यास करा रहे हैं.
मोहित गुरूंग के चोटिल होने के बाद वापस आने पर एक बार फिर से नए जोश के साथ क्रिकेट के मैदान में खिलाड़ियों को अभ्यास करवा रहे हैं. एक दुर्घटना में क्रिकेट कोच को गंभीर चोटें आई थी व उनका दाया पांव भी टूट गया था, जिस कारण वे पिछले कुछ महीनों से क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रशिक्षण नहीं दे पा रहे थे.
पिछले कुछ वर्षों से क्रिकेट अकादमी कोच मोहित की मेहनत व प्रयासों से उपमंडल के अच्छे खिलाड़ियों को तराशा जा रहा है. जिसके परिणाम स्वरूप जोगिंद्रनगर क्रिकेट अकादमी से प्रशांत व विक्रांत बख्शी नार्थ जोन तक क्रिकेट में खेल रहे हैं.
नहीं है कोई सुविधाएं
क्रिकेट अकादमी के कोच मोहित गुरूंग ने बताया कि आजकल अकादमी के खिलाड़ियों द्वारा नई पिच बनाई जा रही है. उन्होनें बताया कि जोगिंद्रनगर क्रिकेट अकादमी में खिलाड़ियों के लिए किसी प्रकार कि कोई विशेष सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं, फिर भी खिलाड़ी अपनी कड़ी मेहनत के चलते अकादमी का नाम रोशन कर रहे हैं.
उन्होनें कहा कि इस छोटे से मैदान में रोजाना 500 खिलाड़ी खेल प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं, जिसका श्रेय खेल केंद्र के कोच गोपाल ठाकुर को जाता है. मोहित ने कहा कि अगर कमियों को पूरा कर दिया जाए तो जोगिंद्रनगर क्रिकेट अकादमी से अच्छे खिलाड़ी चुनकर आगे जा सकते हैं.