नई दिल्ली. पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. खबरों के मुताबिक एक युवक सारा को बार-बार फोन कर तंग कर रहा था और शादी के लिए प्रपोज कर रहा था.
युवक ने सारा को कई बार फोन कर भद्दे कमेंट किए और किडनैप करने की धमकी भी दी. युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि युवक के घर वालों का कहना है कि उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है.
पुलिस जांच में जांच में जुट गई है कि युवक को सारा का नंबर कहां से मिला और क्या वह वाकई में मानसिक रूप से बीमार है.