ऊना(चिंतपूर्णी). चिंतपूर्णी के भरवाई में बंदरों को पकड़ने की योजना रंग लाने लगी है. मंकी कैपचरिंग स्कीम के तहत वन विभाग और लोगों ने बड़ी तादाद में बंदरों को पकड़ा है. तीन माह में 350 बंदर पकड़े जा चुके हैं और इनकी नसबंदी की जा चुकी है.
सरकार की यह योजना क्षेत्र के लिए कारगर साबित हो रही है. भरवाईं क्षेत्र बंदरों की समस्या से अछूता नहीं रहा है. चाहे घर, खेत हो या बाजार, हर जगह बंदरों ने अपने आतंक से सभी को मुश्किल में डाल दिया है. राह चलते बच्चे भी इनके आतंक से भयभीत होकर स्कूल जाने से डरते हैं, लेकिन भरवाईं वन विभाग ने एक अच्छी पहल करते हुए इन बंदरों को पकड़ने की मुहिम छेड़ी हुई है.
अक्टूबर महीने से यह मुहिम शुरू की गई थी जिसके तहत पहले माह में 10 बंदर पकड़े गए जबकि, नवंबर में यह आंकड़ा बढ़कर 200 बंदर तक पहुंच गया. वहीं, 2017 दिसंबर अंत तक 140 बंदर पकड़े गए.
उधर, वन परिक्षेत्र अधिकारी प्यार सिंह ठाकुर ने बताया कि ठेकेदार से इन बंदरों को पकड़ने का अनुबंध हुआ होता है. इसमें युवा बंदर को पकड़ने के 700 रुपये मिलते हैं जबकि जो बंदर जिनकी नसबंदी पहले हो चुकी हो, उनको पकड़ने के 150 रुपये दिए जाते हैं.