जयपुर: राजस्थान में मानसून आने के बाद लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश आने की संभावना जताई है. जयपुर में आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. राजस्थान में मानसून के प्रवेश के बाद अधिकतर इलाकों में बारिश हो रही है.
बीते 24 घंटे में जयपुर समेत कई इलाकों में तेज बारिश हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में 30 जून और 1 जुलाई को बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने राज्य में 2 जुलाई को हल्की बारिश की संभावना जताई है.
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार आज बूंदी, अजमेर, भीलवाड़ा और आसपास के इलाकों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, राजसमंद, अलवर, सवाईमाधोपुर, बांसवाड़ा, सीकर, बारां, सिरोही, भरतपुर, दौसा, टोंक, धौलपुर, बाड़मेर, चित्तौड़गढ़, बीकानेर, चूरु, हनुमानगढ़, धौलपुर, जयपुर, जालोर, जोधपुर, झालावाड़, श्रीगंगानगर, नागौर, प्रतापगढ़, झुंझुनूं, पाली, करौली और कोटा में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
बारिश के चलते तापमान में आई गिरावट
राजस्थान में मानसून आने के बाद अधिकांश जिलों में लगातार बारिश हो रही है. इसके चलते तापमान में गिरावट जारी है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिली है.
लोगों से सतर्क रहने की सलाह
वहीं, दूसरी और बारिश के चलते जलभराव की समस्या हो रही है. मौसम विभाग ने लगातार हो रही बारिश को देखते हुए आम लोगों से बारिश के दौरान पेड़ और बिजली के पोल से दूर रहने की सलाह दी.