नई दिल्ली. किसानों के मुद्दे पर शुरुआती व्यावधान के बाद लोकसभा में कई प्रश्न उठाये गए. हमीरपुर के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने हिप्र. के ‘गुड़िया रेप केस ‘ के लिए राज्य सरकार की आलोचना की.
गुलबर्ग से सांसद मल्लिकार्जुन खड़के ने किसानों की कर्ज मांफी की मांग की. उन्होनें सदन में कहा कि देश में बड़े पैमाने पर कृषि संकट है और किसान आत्महत्या कर रहे हैं. उन्होनें अध्यक्ष से कहा कि किसानों को लागत मूल्य का 50 फीसदी समर्थन मुल्य मिलना चाहिए.
इसके जवाब में केन्द्रीय रासायन एवं उर्वरक मंत्री तथा संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा “अगर किसी सरकार ने किसानों के लिए काम किया है तो वह पिछले तीन सालों में मोदी सरकार ने किया है.”
बार-बार अध्यक्ष के द्वारा मना करने के बावजूद खड़गे किसानों के हालात पर तत्काल बहस की मांग करते रहे, जिसे अध्यक्ष ने मानने से इंकार कर दिया. इसके बाद मल्लिकाअर्जुन खड़गे, पी. करूणाकरण और प्रो.सौगत राय सदन से बाहर चले गये. हालांकि अध्यक्ष ने कहा कि किसानों की हालात को लेकर पूरा देश चिंतित है, और उसपर बहस होगी
वहीं, समाजवादी पार्टी के संरक्षक और पूर्व केन्द्रीय रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने सदन में चीन के साथ खराब होते संंबंधों पर चिंता जताया. उन्होंंने चीन को सबसे बड़ा दुश्मन बताया. उन्होनें कहा कि तिब्बत, चीन को देना भारत की भूल थी. उन्होनें कहा कि धार्मिक गुरू और नेता दलाई लामा भारत के साथ हैं, फिर भी हम उन्हे न्याय नहीं दिला सके. उन्होनें कहा कि पाकिस्तान के नाम पर सिर्फ माहौल बनाया जा रहा है जबकि वो हमारा कुछ बिगाड़ नहीं सकता है.
हिमाचल के हमीरपुर के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने लोकसभा में ‘गुड़िया रेप कांड’ का मुद्दा उठाया. उन्होनें इसके लिए राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होनें कहा कि सरकार घटना होने के दो दिनों के बाद जागी. उन्होनें कहा “11 दिनों के बाद जब सरकार हाथ खड़े कर देती है, … तब सीबीआई के द्वारा जांच करने की बात कही गयी”
उन्होनें कहा “एक वनकर्मी को मारकर लटका दिया जाता है और तीन दिन के बाद उसकी लाश मिलती है, हिमाचल प्रदेश सरकार सोई हुई है क्या?” उन्होनें मीडिया से इस मुद्दे को उठाने की अपील करते हुए कहा कि जब दिल्ली के गलियारे में इस घटना की चर्चा होगी तो दोषियों को सजा मिल पाएगी.”
प्राइवेट नर्स को कम वेतनमान दिए जाने वाले एक प्रश्न के जवाब में सरकार की ओर से कहा गया कि 200 से अधिक बेड वाले अस्पतालों में सरकारी अस्पताल के बराबर वेतन देने का प्रावधान किया गया है.
राजस्थान के झूंझनू जिले की सांसद संतोष अहलावत ने अपने क्षेत्र में पेयजल संकट का जिक्र संसद में किया. उन्होनें इससे निपटने के लिए केन्द्र से वित्तीय मदद देने की अपील की.
राज्यसभा का माहौल हंगामेदार रहा. समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल के द्वारा एक विवादित कविता पढ़ने के बाद भाजपा के सदस्यों ने खूब हंगामा किया. बाद में नरेश अग्रवाल ने बोले शब्द वापस ले लिया.