शिमला. हिमाचल प्रदेश में 52,155 नए मतदाताओं ने फोटो पहचान पत्र बनवाने के लिए पंजीकरण करवाया है. जबकि इसके लिये कुल 65,016 आवेदन प्राप्त हुए हैं. नए मतदाताओं में अधिकांश 18-19 साल के युवा हैं.
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डी.के. रतन ने कहा कि कुल आवेदन पत्रों में मतदाता सूची से नाम हटवाने के लिए 6,251 फार्म, शुद्धिकरण के लिए 5,703 फार्म जबकि निर्वाचन सभा क्षेत्र के अन्दर नाम हस्तांतरित करने के लिए कुल 907 फार्म प्राप्त हुए हैं. वहीं कुल 2,365 लोगों के नाम काटे जाने हैं.
पंजीकरण करवाने की अपील
उन्होंने कहा कि 15 सितम्बर, 2017 को अन्तिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूचियों में कुल 49,05,677 मतदाता पंजीकृत हैं.
रतन ने कहा कि मतदाता फार्म संख्या-6, 7, 8 व 8ए नामांकन प्रस्तुत करने की तिथि से 10 दिन पहले तक संबंधित बूथ स्तर के अधिकारियों, निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियों के पास जमा करवाए जा सकते हैं. उन्होंने पात्र मतदाताओं से फोटो पहचान पत्र बनवाने के लिए अपना पंजीकरण करवाने की अपील की है.
मालूम हो कि 16 सितम्बर से 30 सितम्बर तक मतदाता फोटो पहचान-पत्र बनाने के लिए प्रदेश में अभियान चलाया गया था. अभियान के दौरान बूथ स्तर के अधिकारियों ने घर-घर जाकर पात्र मतदाताओं को फार्म उपलब्ध करवाकर उनका पंजीकरण किया और साथ ही युवाओं तथा आम लोगों को मतदान के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान कर उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित भी किया.