नई दिल्ली. बच्ची अगर थोड़ी बड़ी होती तो अपनी तोतली जुबान से बोलती कि मां मुझे दूध पीना है मगर महज 12 माह की बच्ची तो बस रोकर ही अपनी भूख का इजहार कर सकती है. उसने दूध ही तो मांगा था पर बदले में मौत मिली. बच्ची के रोने की आवाज से चिढ़कर जन्म देने वाली मां ने ही उसका गला रेत दिया. यह अविश्वसनीय, अकल्पनीय और बेहद दर्दनाक घटना मध्यप्रदेश के धार इलाके की तलवाड़ी, पटेलपुरा की है.
कुक्षी थाना प्रभारी सीबी सिंह ने बताया कि घटना बुधवार दोपहर 2.30 बजे की है. आरोपी मां अनिता अपनी बेटी को दूध पिला रही थी. बरामदे में झूले पर चाची सास रंगबाई झूला झूल रही थी. दूध पिलाते वक्त बेटी रोने लगी तो मां को गुस्सा आ गया. इसके बाद पास में रखे दराते से बच्ची का गला काट दिया गया. महिला का पति दलसिंह काम से बाहर गया था.
अधिकतर समय खामोश ही रहती
महिला ने बच्ची की जानलेकर घर का दरवाजा बंदकर बाहर निकल गई. कुछ देर बाद चाची सास को कुछ शक हुआ तो उन्होंने दरवाजा तुड़वाया. जिसके बाद पाया कि बच्ची का गला रेता हुआ है. काफी खून बह रहा है वहीं पास में दरात भी रखा हुआ है. पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है. वहीं महिला को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला गिरफ्तार होने के बाद भी खामोश है. उसके चेहरे पर कोई शिकन नहीं है. बताया जाता है कि महिला घर पर भी किसी से ज्यादा नहीं बोलती थी. अधिकतर समय खामोश ही रहती है.