सोलन. मां शूलिनी सेवादल द्वारा एक गरीब कन्या का विवाह करवाया. मां शूलिनी मंदिर परिसर में आयोजित. इस विवाह का सारा खर्चा शूलिनी सेवादल ने वहन किया. मदन लाल व रजनी की बेटी नेहा का विवाह नालागढ़ के रामपाल के बेटे उजागर सिंह के साथ किया गया. नवविवाहित जोड़े को घरेलू इस्तेमाल की सभी चीजे भी दी गई.
सेवादल द्वारा यह छठा विवाह
सेवादल के प्रधान सुशील चौधरी ने बताया कि मदन लाल व रजनी की बेटी नेहा का विवाह नालागढ़ के रामपाल के बेटे उजागर सिंह के साथ किया गया. सेवादल द्वारा यह छठवां विवाह करवाया गया. भविष्य में भी इसी तरह के कार्य किए जाते रहेंगे.