शिमला: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद प्रतिभा सिंह ने बताय कि केंद्र सरकार ने मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना तृतीय बैच की 54 सड़कें स्वीकृत की हैं. इन पर 599.55 करोड़ खर्च होंगे.
प्रतिभा सिंह ने इन 54 सड़कों के निर्माण को स्वीकृत करने पर केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह, प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि इन सड़कों के निर्माण से मंडी संसदीय क्षेत्र में ग्रमीण विकास की गति को बल मिलेगा.
प्रतिभा सिंह ने बताया कि गत दिनों नई दिल्ली में उन्होंने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह से भेंट कर इन सड़कों के निर्माण का मामला उठाया था, जो उन्होंने स्वीकार कर लिया है.
आपदा पीड़ितों की मदद प्राथमिकता : सांसद
उन्होंने कहा कि इन सड़कों के निर्माण पर 599.55 करोड़ खर्च होंगे. प्रतिभा सिंह ने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र में सड़कों के विस्तार में यह सड़कें मील का पत्थर साबित होंगी. उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश में हो रही भारी बारिश और बाढ़ से सबसे ज्यादा नुकसान मंडी में सड़कों को हुआ है. उन्होंने कहा कि मंडी से पंडोह कुल्लू का सड़क संपर्क पूरी तरह टूट चुका है. इसलिए चैलचौक से पंडोह बाया गोहर सड़क कुल्लू और सीमावर्ती लेह के लिए वैकल्पिक मार्ग के तौर पर प्रयोग लाई जा सकती हैं.