कुल्लू . कुल्लू जिला के भाटकराल अग्नि प्रभावित गांव में शुक्रवार को सांसद रामस्वरूप शर्मा प्रभावित लोगों से मिलने पहुंचे. उनके साथ इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष भीमसेन शर्मा भी मौजूद रहे. इस मौके पर उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा प्रभावितों को दी जा रही राहत को लेकर संतोष व्यक्त किया. इसके साथ ही जिला प्रशासन को सर्दी के मौसम को देखते हुए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़े : ऊझी घाटी के भाटकराल गांव में आग, आठ घर जलकर राख
प्रभावितों के लिए रहने, खाने पीने का उचित प्रबंध किया जाए
उन्होंने जिला प्रशासन से कहा कि प्रभावितों के लिए रहने, खाने पीने का उचित प्रबंध किया जाए. क्योंकि इस क्षेत्र में काफी बर्फबारी होती है. इसलिए तिरपाल के टैंट बर्फबारी में सुरक्षित नहीं है. उन्होंने एनएचपीसी के सीएमडी को इस दुख की घड़ी में प्रभावितों की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए टीम की छत उपलब्ध करवाने को कहा है.
उन्होंने प्रशासन को सभी प्रभावितों के पुर्नवास हेतु आवश्यक सहाता के साथ टीडी इत्यादी समय पर व पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता के कारण अभी वह एमपी कोष से घोषणा नहीं कर सकते हैं. लेकिन भविष्य में ग्राम पंचायत जो भी प्रस्ताव बनाकर उन्हें भेजेगी. उनकी मांगों पर तुरंत गौर किया जाएगा तथा आवश्यक सहायत उपलब्ध करवाई जाएगी.
बता दें कि उझी घाटी की देवगढ़ पंचायत के गांव भाटकराल में आग लगने से आधा दर्जन से अधिक घर जलने की सूचना है. अग्निकांड की यह घटना मंगलवार देर रात को हुई है.