सुंदरनगर (मंडी). सांसद राम स्वरूप शर्मा ने आज नाचन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लगभग तीन लाख रूपये की लागत से निर्मित राजकीय माध्यमिक पाठशाला डोलधार में स्कूल कमरे तथा लगभग 2 लाख 50 हजार रूपये की लागत से निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र भवन भड़ेहतर का उद्घाटन किया.
डोलधार में जनसभा को संबोधित करते हुए राम स्वरूप शर्मा ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों को स्कूल पूर्व शिक्षा प्रदान कर रही है. इसके अतिरिक्त बच्चों तथा धातृ महिलाओं को पोषाहार भी प्रदान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से किसानों के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है, जिसमें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मृदा योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना, प्रधानमंत्री सिंचाई योजनाएं सम्मिलित हैं.
उन्होंने कहा कि नाचन विधानसभा क्षेत्र के लिए सांसद निधि से एक करोड़ रूपये की राशि विकास कार्यों के लिए स्वीकृत की गई है. उन्होंने स्थानीय स्कूल के खेल मैदान निर्माण, पंचायत घर के अधूरे कार्य को पूरा करने, तथा सागरी से जवाला सम्पर्क सड़क के निर्माण के लिए एक-एक लाख रूपये देने की घोषणा की.
उन्होंने स्थानीय स्कूल को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति के लिए 5 हजार रूपये देने की भी घोषणा की. इस अवसर पर नाचन विधायक विनोद कुमार ने कहा कि लोगों की समस्याओं के निवारण के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं.
स्थानीय पंचायत की प्रधान लीला देवी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया. नाचन भाजपा मंडल के अध्यक्ष श्री रविन्द्र राणा तथा केंद्र मुख्याध्यापक दया राम ने भी अपने विचार रखे. जिला परिषद सदस्या श्रीमती प्रोमिला ठाकुर, उप प्रधान प्रीतम सिंह, खंड विकास अधिकारी विद्या ठाकुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी अंजू बाला, बाल विकास परियोजना अधिकारी कृष्ण पाल भी इस अवसर पर उपस्थित थे.