सोलन. नालागढ़ के सबसे पुराने स्कूल बीवीएन की छात्रा, ‘मिसेज यूनिवर्सल कम अरब एशिया’ जब अपने ही स्कूल में मुख्य अतिथि बनकर पहुंचीं तो माहौल खुशनुमा हो गया. विश्व की इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करने के बाद अपने स्कूल पहुंचने पर मिसेज यूनिवर्सल अनुपमा शर्मा भावुक हो उठीं. मौका था शुक्रवार को बीवीएन पब्लिक स्कूल के 31वें वार्षिक पुस्कार वितरण समारोह का. जिसमें स्कूल की शिक्षा, खेलों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मेधावी रहे बच्चों को नवाजा गया.
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची अनुपमा शर्मा ने स्कूली बच्चों के साथ विचार साझा किया और अपने स्कूली समय को याद किया. अनुपमा शर्मा ने कहा कि शिक्षक और बचपन में मिले संस्कार हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं. जब वह विश्व की 5 हजार प्रतिभागियों से मुकाबला कर रही थीं तो उनके जहन में उनका स्कूल, उनके शिक्षक और माता पिता थे. जिनसे प्रेरणा लेकर वह इस मुकाम तक पहुंची हैं.