मंडी(धर्मपुर). सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह चुनाव जीतने बाद पहली बार अपने निर्वाचन क्षेत्र के अंतिम छोर पर बसे संधोल क्षेत्र पहुंचे. उन्होंने दर्जन भर पंचायतो के लोगों का धन्यवाद किया. महेंद्र सिंह का हजारों के हजूम ने जोरदार स्वागत किया.
उन्होंने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में नई राजनीति का सूत्रपात हुआ है. यही वजह है कि आज मंडी पहली बार सत्ता का केंद्र बना. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अध्यक्ष अमित शाह का धन्यवाद किया उन्होंने जयराम को प्रदेश का मुख्यमंत्री बना कर नए युग ओर युवा युग का आगाज किया है.
महेंद्र सिंह ने बताया कि क्षेत्र में 80 फीसदी विकास भाजपा सरकार की देन है. अगले 5 वर्षों में समूचे धर्मपुर का विकास बराबर ओर सलीके से किया जाएगा. उन्होंने बताया कि संधोल की सभी पंचायतों की बिजली की किल्लत दूर करने के लिए चुल्ला से सीधी लाइन संधोल के लिए डाली जायेगी.
इसे भी देखें – अगर निचले इलाकों में बागवानी को बढ़ावा दिया जाए तो बेरोजगारी खत्म हो जाएगी : ठाकुर महेंद्र सिंह
वहीं संधोल बस अड्डे के ठप्प पड़े कार्य के लिए एक करोड़ रुपये पहले ही जारी कर दिए हैं ऐसे में शीघ्र ही भव्य बस स्टैंड का निर्माण कार्य शुरू होगा.
इस दौरान जिला परिषद सदस्य कश्मीर सिंह, पूर्व पार्षद वंदना गुलेरिया, पूर्व सेना लीग के अध्यक्ष कर्नल खेम सिंह, प्रदेश भाजयुमो के संगठन मंत्री रजत ठाकुर, संधोल पँचायत की प्रधान कुमकुम, दतवाड की रीता रानी सहित के बड़े प्रशाशनिक अधिकारी मौजूद रहे.