कुल्लू. प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के प्रति आम लोगों को जागरूक करने और सरकार की उपलब्ध्यिों को आम जनता तक पहुचानें के उददेश्य से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग निदेशालय की मल्टीमीडिया वैन प्रदेश के विभिन्न जिलों में आम लोगों को अवगत करवा रही है.
इसी कड़ी में बुधवार को इस वैन के माध्यम से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कुल्लू नाट्य दल के कलाकारों ने लरांकेलो, पतलीकूहल, रायसन और रामशिला में पोस्टरों व फ्लैक्स के माध्यम से लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी.
कलाकारों ने मुख्यमंत्री राहत कोष, कौशल विकास भत्ता योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुफ़्त वर्दी व मुफ़्त बस यात्रा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
इसके अलावा इंदिरा आवास योजना व राजीव आवास योजना के बारे में भी लोगों को बताया गया. वीरवार को कलाकारों द्वारा कुल्लू व बंजार विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न क्षेत्रों में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी.