नई दिल्ली. मुंबई के कमला मिल के पब में आग लगने से 14 लोगों की जानें गई, जिसके बाद अब बीएमसी की नींद खुल रही है. बीएमसी ने आस-पास के कई रेस्टोरेंट और पब के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलवा दिया है. चार होटलों पर कार्रवाई की गई है.
25 टीमों का गठन
कमला मिल और रघुवंशी मिल कंपाउंड के चार होटलों के अवैध निर्माण को गिरवा दिया गिया है. इसके साथ मुंबई के सभी रेस्टोरेंट की जांच के लिए बीएमसी ने 25 टीमों का गठन किया है. टीमें आग लगने पर एग्जिट के इंतजाम, सीढ़ियां, फूड लाइसेंस, हुक्का सर्विस और शराब जैसे इंतजामों की पड़ताल करेंगी.
मुंबई अग्निकांड के बाद दिल्ली में रेस्टोरेंट और बार की जांच शुरू कर दी गई है. हौजखास, कनॉट प्लेस समेत दिल्ली के कई बार और होटलों में सुरक्षा इंतजामों को परखा जाएगा. नए साल के जश्न से पहले यह जांच पूरी की जा रही है.