शिमला. नगर निगम शिमला फरवरी में बजट पेश करने जा रहा है. जो कि मेयर, डिप्टी मेयर और पार्षदों के बिना ही पेश होगा. DC शिमला आदित्य नेगी द्वारा बजट पेश किया जाएगा. नगर निगम के 36 सालों के इतिहास में पहली बार मेयर के बिना बजट पेश किया जाएगा.
निगम प्रशासन ने शुरू की तैयारियां
बजट को लेकर नगर निगम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. MC ने अपनी सभी ब्रांच से बजट में शामिल किए कामों की जानकारी मांगी. नए प्रस्ताव भी इसमें शामिल किए जाने हैं. प्रशासन ने सभी विभागों से 2 दिन के भीतर आय-व्यय का लेखा-जोखा मांगा है, ताकि तैयारियां पूरी कर बजट को अंतिम रूप दिया जा सके.
प्रशासक करेंगे बजट पेश
बजट में नगर निगम के आय के संसाधनों को कैसे बढ़ाया जा सकता है, इसको लेकर कुछ नई योजनाएं और नए टैक्स शुरू करने पर विचार किया जा रहा है. इसके लिए संपत्ति कर, दुकानों का किराया, पार्किंग फीस समेत दूसरे आय के संसाधनों को मजबूत करने पर विचार कर रहा है. निगम के जितने भी आय के स्रोत हैं, उससे ज्यादा इनकम कैसे मिल सकती है, इसको लेकर विभागों से सुझाव मांगे हैं.
बजट को लेकर आमजन भी दे सकते हैं सुझाव
MC कमिश्नर आशीष कोहली ने कहा कि फरवरी में बजट पेश होना है. इस बार डिप्टी मेयर नहीं हैं तो ऐसे में प्रशासक बजट पेश करेंगे. इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. उन्होंने कहा कि लोग भी बजट को लेकर सुझाव दे सकते हैं. बजट तैयार कर प्रशासक शिमला आदित्य नेगी के पास भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि शहरवासियों को सुविधाएं देने के लिए बजट पेश किया जाएगा.
जानिए, आखिर क्यों लगी है नगर निगम चुनावों पर रोक
इस कारण से लगी है नगर निगम के चुनावों पर रोक- नगर निगम चुनाव विधानसभा से पहले होने थे लेकिन वार्डों की संख्या को 34 से बढ़ाकर 41 कर दिया गया था. जिसमें से कुछ पार्षदों ने आपत्ति जताई थी और कोर्ट में इसके खिलाफ याचिका दायर की थी. जिस पर कोर्ट ने 5 नए वार्डों के दोबारा पुनर्सीमांकन के निर्देश दिए हैं.