नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनावों का ऐलान हो गया है. चुनाव तीन चरणों 22, 26 व 29 नवंबर को होगा. चुनाव की घोषणा होते ही पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है. चुनाव के नतीजे 1 दिसंबर को आएंगे.
राज्य के निर्वाचन आयुक्त एके अग्रवाल ने बताया कि प्रथम चरण में 24 जिलों में 21 नगर निगम व 71 नगर पालिका क्षेत्रों के चुनाव कराए जाएंगे. दूसरे चरण में 25 जिलो में 132 नगर पंचायतों में चुनाव होंगे. वही तीसरे चरण में 152 नगर पंचायतों और 5 नगर निगम क्षेत्रों में चुनाव होंगे. जिसमे 26 जिले शामिल किए गए हैं. मतदान सुबह साढ़े सात बजे से शाम पांच बजे तक होंगे.
इसके अलावा मतदान के दौरान बूथों की वीडियोग्राफी कराई जाएगी. चुनाव सुरक्षा को लेकर यूपी पुलिस और पीएसी तैनात की जाएगी. नगर निगम के चुनाव ईवीएम से जबकि नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के चुनाव बैलेट पेपर से होंगे.