श्री नैना देवी (बिलासपुर). श्री नैना देवी के विकास खंड स्वारघाट के तहत ग्राम पंचायत कुटैहला से मेरा हिमाचल स्वच्छ हिमाचल के तीसरे चरण का आगाज रविवार को महिला मंडल प्रधान प्रवीण कुमारी की अध्यक्षता में किया गया. इस अवसर पर खंड समन्वयक नरेश कुमार, वार्ड मेंबर गणपत राम और सचिव रमेश चंद आदि उपस्थित रहे. इसके बाद महिला मंडल कुटैहला की महिलाओं ने प्रधान प्रवीण कुमारी की अध्यक्षता में पंजपीरी बस स्टॉप से लेकर पंचायत घर तक साफ-सफाई की और इधर-उधर पड़े कचरें को इकट्ठा कर दबाया.
अभियान 17 से 23 फरवरी तक चलेगा
बता दें कि मेरा हिमाचल स्वच्छ हिमाचल अभियान के तीसरा चरण 17 से 23 फरवरी तक चलेगा. इस चरण में पंचायत प्रतिनिधियों, महिला मंडलों, स्वयं सहायता समूहों और युवक मंडलों के सहयोग से सार्वजनिक स्थानों बाजार, भीड़-भाड़ वाली जगहों की साफ-सफाई की जाएगी. विकास खंड स्वारघाट के खंड समन्वयक नरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने तीसरे चरण के लिए कार्य योजना तैयार कर ली है. कार्य योजना में 18 फरवरी को भाखड़ा-खुलवीं बस स्टॉप, 19 फरवरी को स्वाह बस स्टॉप, 20 फरवरी को लोअर और अप्पर बनेर और टोबा बस स्टॉप की साफ-सफाई की जाएगी.
इसके साथ ही 22 फरवरी को बैहल, ग्वालथाई, घवांडल, नयना देवी रोपवे, बस्सी, गुरु का लाहौर और स्वारघाट बस स्टॉप की साफ-सफाई की जाएगी. नरेश कुमार ने बताया कि तीसरे चरण के अंतिम दिन 23 फरवरी को ज्योरीपतन बोटघाट, जकातखाना बस स्टॉप की साफ-सफाई की जाएगी. इसके बाद चौथा चरण तीन से 14 मार्च तक चलेगा.