हमीरपुर(नादौन). व्यास पुल के नीचे संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. सुबह सैर को निकले लोगों ने पुल के नीचे शव को देखा. शव मिलने के बाद ज्वालामुखी पुलिस को सूचित किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. मृतक की पहचान जेब में मिले उसके मोबाइल फोन के माध्यम से हुई है. मौत के कारणों का सही पता नहीं चल पाया है. पुलिस मौत के कारणों की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान कुलदीप सिंह निवासी गांव बस्सी मारूफ के रूप में हुई है. पुलिस मृतक की पहचान पुख्ता तौर पर करवाने में जुटी है. फोन पर जिन लोगों से पुलिस की बात हुई है उन्होने बताया कि कुलदीप कुमार होशियारपुर के पास चौहाल की जेसीटी मिल में काम करता है. उसका अपने घर में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. ऐसा भी पता चल रहा है कि यह युवक ज्वालामुखी मंदिर में माथा टेकने आया था. मृतक की जेब से एक चश्मा, बस की टिकटों सहित करीब दो सौ रुपये मिले हैं.
कूदा या फेंका गया?
शव को देखकर प्रतीत हो रहा था कि युवक सिर के बल पुल से नीचे गिरा है. उसके सिर पर गहरी चोट के निशान हैं. माना जा रहा है कि यह घटना रात करीब 10 से 11 बजे के बीच हुई है. हैरानी की बात यह है कि होशियारपुर का यह युवक नादौन ब्यास पुल पर अकेला ही क्यों आया था. इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं आपसी रंजिश में उसे किसी ने पुल के नीचे तो नहीं फेंक दिया.
ये भी पढ़ें-मंडीः व्यास नदी में मिली लाश से मची सनसनी
मौके पर पहुंचे ज्वालामुखी के थाना प्रभारी संदीप पठानिया ने बताया कि मृतक की पहचान को पुख्ता करने के लिए फोन पर दावा करने वाले उसके परिजनों को थाना में बुलाया गया है. शव को कब्जे में लेकर आगे छानबीन की जा रही है. वहीं साथ सटे गुग्गा मंदिर के पीछे पुलिस को खून के छींटे और बेल्ट मिली है. जिससे इस केस में नया मोड़ आ सकता है.