हमीरपुर(नादौन). पेड़ों के काटने का कार्य लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा. नादौन में एनएच पर स्थानीय बस अड्डा से लेकर तहसील परिसर तक, एनएच विभाग द्वारा सड़क किनारे स्थित पेड़ों को काटा जा रहा है. विभाग के अनुसार इस स्थल पर कुल 44 पेड़ों को काटा जाना है.
पेड़ काटने के कारण दिनभर नादौन के कई भागों में विद्युत आपूर्ति बाधित रही. वहीं एनएच पर भारी जाम लगा रहा क्योंकि विवाह-लगन का समय होने के कारण सड़क मार्ग पर गाड़ियों की संख्या अपेक्षा से काफी अधिक थी.
हमीरपुर-सुजानपुर की ओर जाने वाले वाहन सबसे अधिक प्रभावित
कांगड़ा, ज्वालाजी तथा अंब की ओर से हमीरपुर-सुजानपुर की ओर जाने वाले वाहन सबसे अधिक प्रभावित होते रहे. विभाग के अधिशाषी अभियंता एमएल शर्मा ने बताया कि पेड़ों को शिघ्रता से काटा जा रहा है ताकि आम लोगों को कम से कम असुविधा का सामना करना पड़े.