हमीरपुर(नादौन). वीआईपी सीट नादौन विधानसभा में आजाद उम्मीदवार भी चुनावी खेल बिगाड़ सकते हैं. स्वतंत्र उम्मीदवार रणजीत सिंह जीतू के चुनाव मैदान में डटे होने से कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों के नेताओं में खलबली मची हुई है.
निर्दलीय उम्मीदवार रणजीत सिंह जीतू ने प्रचार अभियान के दौरान कांगू, मालग, बुढाना में प्रचार किया और अपने पक्ष में वोट मांगे. पिछले 15 सालों से समाज में अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रहे रणजीत सिंह जीतू ने कई मुद्दे उठाए हैं.
रणजीत सिंह ने नादौन विधानसभा की अनदेखी का आरोप कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों पर लगाया है. उन्होने दावा किया कि जनता का भरपूर समर्थन उनको मिल रहा है. आगे रणजीत ने कहा कि इस बार जनता बदलाव का मन बना चुकी है. बता दें कि नादौन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की ओर से कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू मैदान में है. वहीं भाजपा की ओर से विधायक विजय अग्निहोत्री चुनाव मैदान में हैं.