कांगड़ा(पालमपुर). केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने सुलह विधानसभा के भवारना में चुनावी सभा को सम्बोधित किया और सुलह विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी विपिन सिंह परमार के पक्ष वोट करने की लोगों से अपील की.
इस मौके पर मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि यह चुनाव किसी पंच या प्रधान का नहीं है यह चुनाव हिमाचल प्रदेश के अगले 5 साल की तस्वीर और तकदीर बनाने के लिये है.
उन्होंने कहा कि देवभूमि ईमानदारी के लिये जानी जाती है, लेकिन वीरभद्र ने प्रदेश को शर्मसार किया है और हैरानी की बात है कि जिस मुख्यमंत्री पर इतने गंभीर आरोप लगे हों और उन पर चार्जशीट बनी हो लेकिन कांग्रेस की मजबूरी है कि वीरभद्र को बाहर नहीं कर सकती.
उन्होंने कहा कि हिमाचल पूरे देश में बदनाम हुआ है, यहां पर जो भी घटनाएं हुई वह दिल को दहलाने वाली हुई. कांग्रेस ने दोषियों को बचाने का प्रयास किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि अगर प्रदेश का विकास करना है तो सुलह से भी विपिन परमार को सफल बना कर भेजना होगा. इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष देश राज, रत्न चन्द चौधरी, ज्ञान चन्द, माधो राम शर्मा, सुरेश आचार्य, दीपक नाग उपस्थित थे.