हमीरपुर. हिमाचल प्रदेश में बीजेपी हाईकमान द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को सीएम चेहरा घोषित किए जाने से सियासी मायने भी बदलते नजर आ रहे हैं. हिमाचल में आयोजित हो रही चुनावी जनसभाओं में अब बीजेपी की होर्डिंगों से जेपी नड्डा का चेहरा भी गायब हो चुका है.
ऐसा ही नजारा हमीरपुर में आयोजित गांधी चौक पर जनसभा में भी देखने को मिला. जिसमें जगह-जगह पर लगाई गई बड़ी-बड़ी होर्डिंग में अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का फोटो गायब हो गया है. सिर्फ पीएम मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और बीजेपी मुख्यमंत्री का चेहरा प्रेम कुमार धूमल ही के फोटो लगे हुए है.
पिछले कुछ दिनों से हिमाचल बीजेपी में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर चल रहे घमासान में जेपी नड्डा का नाम काफी उछल रहा था और जेपी नड्डा की वजह से हाईकमान के द्वारा चेहरा घोषित नहीं करने की चर्चाए भी खूब की जा रही थी. वहीं पार्टी हाईकमान ने भी जांच परख कर अब पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को ही मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया है.
ऐसे में अब धूमल के चेहरा घोषित होने पर जेपी नड्डा का फोटो भी होर्डिग्स से गायब हो रहा है जिससे राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं सुर्खियां बटोर रही है.
वहीं नड्डा के फोटो के पोस्टरों से गायब होने पर बीजेपी के बड़े नेता भी जबाव देने की बजाए कन्नी काटते हुए नजर आ रहे हैं.