सोलन. कंडाघाट में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा पहुंचे हैं. नड्डा का धर्मपुर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. इस मौके पर सांसद वीरेंद्र कश्यप और महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रशिम धर सूद भी मौजूद रहीं.
जगत प्रकाश नड्डा ने इस मौके पर कहा कि सोलन की जनता ने हिमाचल में भाजपा की सरकार बनाने का मन बना लिया है है. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय राह दिखाने वाले और गुमराह करने वाले दोनों हैं, लेकिन गुमराह होने से बचना है.
उन्होंने कहा कि आज हिमाचल शर्मसार हो चुका है क्योंकि आज हिमाचल पेशी पर खड़ा है इसी के चलते आज हिमाचल की हिमाचलियत खतरे में है. आज हिमाचल के उच्च पुलिस अधिकारी जेल में है. सुरक्षा देने वाले आज भक्षक बने हैं जिसके चलते आज हिमाचल की जनता अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है.
नड्डा ने कहा केंद्र की सरकार हिमाचल को करोड़ों रुपये दे रही, लेकिन वह उन पैसों का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. जिसके चलते आज हिमाचल में विकास थमा हुआ है. हिमाचल की हिमाचलियत खतरे में है, समूचा हिमाचल आज दिल्ली में पेशी पर है.