नागालैंड की राजनीति में बुधवार का दिन काफी उठापटक भरा. शुरहोजेली लीजीत्सु नागालैंड के मुख्यमंत्री विधानसभा में अपना बहुमत साबित करने में असफल रहे और वह खुद भी विधानसभा बहुमत साबित करने के लिए वहां नहीं पहुंचे. उसके बाद वहां के राज्यपाल आचार्य ने उन्हें मुख्यमंत्री पद से बर्खास्त कर दिया और नागा पीपुल्स फ्रंट के विधायक टीआर जेलियांग को नागालैंड का नया मुख्यमंत्री बनाया गया. वह नागालैंड में 19वें मुख्यमंत्री होंगे.
इससे पहले जजुलाई में जेलियांग ने राज्यपाल से मुलाकात कर बहुमत का दावा किया था. इसके बाद राज्यपाल ने लीजीत्सु को सदन में बहुमत साबित करने का निर्देश दिया. उनके निर्देश के खिलाफ मुख्यमंत्री गुवाहाटी हाई कोर्ट भी गए, लेकिन कोर्ट ने उन्हें वहां भी बहुमत साबित करने के लिए कहा था.
मुख्यमंत्री को किया पार्टी ने बर्खास्त
सूत्रों के मिले खबर के मुताबिक नागा पीपुल्स फ्रंट ने टीआर जेलियांग को आज पार्टी के खिलाफ काम करने को लेकर उन्हें बर्खास्त आकर दिया है. ऐसे में नागालैंड में फिर से राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है.