नाहन(सिरमौर). आज हम आपको स्वास्थ्य महकमे का शाही अंदाज दिखाते हैं कि किस तरह से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सरकारी बजट का दुरुपयोग कर रहे हैं. सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में स्वास्थ्य विभाग की चाहे कोई बैठक हो या कोई कार्यशाला यह सभी कार्यक्रम किसी सरकारी भवन में आयोजित ना होकर, लग्जरी होटल में आयोजित होते है. जिस पर सालाना लाखों रुपये खर्च होते हैं जिस पर सवाल उठना लाजमी है. वहीं विभाग के अधिकारी इस बात पर मंथन करने की बजाए सफाई दे रहे हैं.
कोई हॉल भी चुना जा सकता था…
होटलों में आयोजीत हो रहे इस तरह के कार्यक्रमों के बारे में जब विभाग के अधिकारी निसार अहमद से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि नाहन में स्वास्थय का अधिकतर भवन मेडिकल कॉलेज भवन के अधीन आ गया है. लिहाजा उनके पास कोई स्थान नही है. लेकिन, सवाल इस बात पर उठा रहा है की क्या मेडिकल कॉलेज में विभाग को एक कांफ्रेंस हाल तक नहीं मिल पा रहा है. और विभाग ने सरकारी स्तर पर कोई समाधान तलाशने की कोशिश नहीं की. यहां विभाग बैठक के लिए किसी अन्य विभाग का कोई हॉल भी चुना सकता था, जो उचित नहीं समझा गया. अधिकारी महोदय यह भी बोलते नजर आये की नाहन में ही ऐसा नहीं है प्रदेश के कई स्थानों पर निजी होटलो में विभाग के कार्यक्रम होते हैं.
उच्च महकमा इस बता से बेखबर है?
निजी होटलों में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों व कर्मचारियों के लिए आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों में इनको वीआईपी खाना परोसा जाता है. पानी से लेकर खाने तक हर चीज यहाँ महंगे दामों पर मिलती है. जिस पर सालाना लाखो रूपये खर्च होता है. सवाल इस बात पर भी क्या विभाग का उच्च महकमा इस बता से बेखबर है? या जान-बूझकर चुप्पी साधे बैठा है.