श्री नैना देवी (बिलासपुर). लोकनिर्माण विभाग अपने विकास कार्य की कितनी देखरेख करता है इसकी पोल री पंचायत में खुलती नजर आ रही है. कैंची मोड़ नेशनल हाइवे चंडीगढ़-मनाली सड़क पर बना लोक निर्माण विभाग की वर्षा तालिका एक तमाशा सा बनकर रह गई है. इस वर्षा तालिका के अंदर बैठना तो बड़ी दूर की बात है इसे बाहर से देखने में ही डर लगता है.
किरतपुर नेरचौक फोर लाइन कंपनी के अधीन
वर्षा तालिका के बाहर और अंदर बड़े-बड़े पत्थरों के ढ़ेर लगे हुए हैं. इस तालिका में लोगों को बैठने के बजाय रात को दारू की महफिल सजी होती है. अंदर पड़ी शराब की खाली बोतलें और गंदगी सारी कहानी बयां कर देते हैं. हलाकि यह वर्षा तालिका लोक निर्माण विभाग में किरतपुर नेरचौक फोर लाइन कंपनी के अधीन कर दिया है. परंतु फोर लाइन कंपनी इसकी लगातार अनदेखी कर रहा है.
मजबूरन खड़े होकर बस का इंतजार करना पड़ता है
इस जगह पर दिन में सैंकड़ों लोग बसों के इंतजार में बाहर खड़े रहते हैं. क्योंकि यहां से नैना देवी, बिलासपुर और पड़ोसी राज्य पंजाब के लिए जाने वाली सभी बसें यहां रुकती हैं. वर्षा तालिका मैं बैठने की कोई सुविधा ना होने के कारण लोगों को बारिश या धूप मैं मजबूरन खड़े होकर बस का इंतजार करना पड़ता है.
“उठाना या गिराना कंपनी का काम”
स्वारघाट में लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता दीपक सराहली ने कहा कि इस वर्षा का तालिका को लोक निर्माण विभाग ने फोर लाइन कंपनी के अधीन कर दिया है. क्योंकि यह वर्षा तालिका किरतपुर नेरचौक फोर लाइन के बीच में है तो अब इसको उठाना या गिराना कंपनी का काम है.
तालिका असुरक्षित जगह पर
आईएलएंडएफएस कंपनी प्रबंधक नरेश कुमार ने कहा कि इस वर्षा तालिका को जल्द ही यहां से हटा दिया जाएगा, क्योंकि यह तालिका असुरक्षित जगह पर है. इसके साथ ही सुरंग बनाने का काम चला हुआ है. ऊपर से कभी भी पत्थर नीचे गिर सकता है और बड़ा हादसा हो सकता है. इसी कारण इसे यहां से उठा दिया जाएगा.