नैना देवी (बिलासपुर). सदर विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक सुभाष ठाकुर ने कन्दरौर में स्वामी विवेकानंद मैमोरियल पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए. जहां उन्होंने बच्चों से कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर ज्ञान वर्धन से ही सफलता मिलती है. इसी अवसर पर विधायक ने जानकारी दी कि 2 जनवरी को मुख्यमंत्री बिलासपुर के दौरे पर रहेंगे.
विभिन्न ट्रेडों की कक्षाऐं जिला मुख्यालय में ही चलाने का आग्रह
विधायक ने कहा कि 02 जनवरी को प्रदेश के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री जिला बिलासपुर के दौरे पर आ रहे हैं. जिला वासियों द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा. क्षेत्र की विकास योजनाओं के बारे में वार्तालाप के अतिरिक्त हाईड्रोइंजिनियरिंग के विभिन्न ट्रेडों की कक्षाऐं जिला मुख्यालय में ही चलाने का आग्रह भी किया जाएगा.
नशे के कारोबार करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा
विधायक ने कहा कि समाज में नशीले पदार्थों का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है, जिससे बच्चों को दूर रखने के लिए अध्यापकों के साथ-साथ अभिभावकों का भी अहम योगदान रहता है. उन्होंने कहा कि जिला बिलासपुर में नशे के कारोबार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. स्कूल प्रधानाचार्य नीना कौशल तथा पीटीए प्रधान कैप्टन मो. सलीक व सूंका राम ने मुख्य अतिथि को टोपी, शॉल व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया.
सेकेंड क्लास के बच्चों द्वारा देश भक्ति
इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने सालभर में की गई विभिन्न गतिविधियों की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी. स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए. सैकेंड क्लास के बच्चों द्वारा देश भक्ति गीत व डांस कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.