मंडी(सुंदरनगर). प्रदेश के संस्कृत कॉलेजों की दो दिवसीय राज्यस्तरीय विविध सांस्कृतिक प्रतियोगिता मंगलवार शाम सुंदरनगर के राजकीय संस्कृत कॉलेज में सम्पन्न हुई. इस प्रतियोगिता में नैना देवी के कॉलेज को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया. जबकि सुंदरनगर का राजकीय संस्कृत कॉलेज द्वितीय व बलाहर (कांगड़ा) का राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान तृतीय रहा. इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 17 संस्कृत कॉलेजों के विद्यार्थियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई. बलाहर (कांगड़ा) के राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान तथा चंबा के श्रीश्री गुरूकुल छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था. यह कार्यक्रम हिमाचल संस्कृत अकादमी शिमला के तत्वावधान में किया गया.
यह भी पढ़ें-संस्कृत प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहे 150 छात्र-छात्राएं
समापन समारोह में प्रदेश के उच्च शिक्षा निदेशक बृज लाल बिन्टा मुख्यातिथि थे, उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए. इस दौरान वेदमंत्रोचारण प्रतियोगिता, संस्कृत भाषण प्रतियोगिता, लघु प्रश्नोत्तरी, संस्कृत गीतिका प्रतियोगिता, सूत्रांत्याक्षरी तथा संस्कृत लघु नाटक प्रतियोगिताएं करवाई गईं.