नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी ने आज ONGC के नये भवन का लोकार्पण करते हुए उसे दीनदयाल उपाध्याय को समर्पित किया. इस दौरान कई टीवी चैनलों ने इस डिजिटल लोकार्पण का सीधा प्रसारण किया. प्रधानमंत्री ने इस योजना की शुरुआत करते हुए कहा कि अब गरीब को बिजली का कोई शुल्क नहीं देना होगा. साथ ही महिलाओं और बच्चों को घर में बिजली न होने से जो दिक्कत आती है, उसका भी पूरा निवारण होगा. इसके लिये देश के 18, 000 गांवों में बिजली पहुंचायी जायेगी. देश के 15,000 गांवों में पहले ही बिजली पहुंचायी जा चुकी है. हर घर बिजली योजना की शुरुआत करते हुए उन्होने बताया कि इसे पूरा करने की समयसीमा 2019 के चुनावों से पहले-पहले रखी गयी है.
प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना
‘सौभाग्य योजना’ की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री अपनी और अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाना नहीं भूले. उन्होने दावा किया है कि पहले बिजली कनेक्शन लेने के लिये लोगों को बिजली विभाग के दफ्तरों के चक्कर काटने होते थे. लेकिन अब सरकार हर घर में खुद जाकर बिजली देगी और यह सब संभव होगा पिछले 3 सालों में केंद्र सरकार द्वारा किये गये कामों की वजह से, जिसके कारण बिजली विभाग में अब आवश्यकता से अधिक बिजली का उत्पादन हो रहा है.
पीएम मोदी के दावे के मुताबिक अब हमारे देश में कोयला उत्पादन बढ़ गया है क्योंकि कोयला खानों की नीलामी प्रक्रिया से भ्रष्टाचार पूरी तरह खत्म हो चुका है. इसके लिये बिजली विभाग ने चारों भागों में बढ़िया काम किया है. साथ ही मोदी जी ने ‘न्यू इंडिया’ का अपना विज़न रेखांकित करते हुए कहा कि मेरी सरकार चाहती है कि ‘न्यू इंडिया’ में हर घर में बिजली हो.
मोदी जी ने सभा में मौजूद लोगों से सवाल किया कि पिछले 3 सालों में, क्या कभी आपने ‘देश में कोयला नहीं’ जैसी ब्रेकिंग खबरें देखीं हैं और जवाब देते हुए कहाकि जब देश को आगे बढ़ाना होता है तो पुरानी परंपरायें छोड़ कर नई दिशा में काम करना होता है।