मंडी(धर्मपुर). हिमाचल प्रदेश भाजपा सह मीडिया प्रभारी नरेंद्र अत्री ने कहा कि देश के हर वर्ग का ध्यान मोदी सरकार रख रही है. उन्होंने कहाकि सरकार जनकल्याणकारी नीतियों से करोड़ों जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचा रही है. उन्होंने कहाकि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व से देश का हर नागरिक गौरवान्वित महसूस कर रहा है. नरेंद्र अत्री रविवार को गुजरात के सावरकुंडला और अमरेली में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे.
नरेंद्र अत्री ने कहा कि गुजरात के बेटे नरेंद्र मोदी को आज देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व भर में उनकी कुशल नेतृत्व क्षमता के लिए पहचान मिली है. उन्होंने कहाकि ऐसा इसलिए संभव हो पाया क्योंकि नरेंद्र मोदी जातिवाद, क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर भारत की सवा सौ करोड़ जनता को अपना परिवार मानते हैं. उन्होंने दावा किया कि गुजरात में भाजपा 150 के आंकड़े को पार कर लेगी.