नई दिल्ली. राजस्थान पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की पहली ईको फ्रेंडली रिफाइनरी के कार्य का शुभारंभ किया. यह रिफाइनरी 4 साल में बनाकर तैयार होगी और बीएस-6 मानक पर बनेगी. बाड़मेर के पचपदरा में बनने वाली इस रिफाइनरी की लागत करीब 43 हजार करोड़ रुपए है.
शुभारंभ के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि जब साल 2022 में देश आजादी के 75 वर्ष का जश्न मना रहा होगा, तब यहां से रिफाइनरी का कार्य प्रारंभ हो जाएगा. इसके अलावा उन्होंने राजस्थान सरकार की तारीफ की. वहीं कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कार्यशैली का हिस्सा है कि सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करना. वे सिर्फ पत्थर लगाना जाने है.