कांगड़ा. द्रोणाचार्य शिक्षा स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत में स्वामी विवेकानंद के शिकागो में दिए गए भाषण की 125वीं वर्षगांठ के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवा वर्ग को संबोधित करते हुए कहा कि वन्दे मातरम कहने का हक केवल उसी को है जो धरती पर पीचकारी न मारे.
उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वह एक दूसरे के राज्यों का स्थापना दिवस मनाए. भारतीय संस्कृति बहुत समृद्ध है, और हम कूपमंडूक यानि कुएं के मेंढक नहीं है. हमें अपनी संस्कृति चारों दिशाओं में फैलानी है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि विवेकानंद जी ने दो शब्दों ब्रदर्स और सिस्टर बोलकर दुनिया के सामने भारत की छवी पेश की थी. उन्होंने दुनिया को एकात्मवाद से परिचित करवाया.
इसके अलावा विवेकानंद केंद्र कांगड़ा के द्वारा मैराथन का भी आयोजन किया गया. जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर प्रबंधक निदेशक जी0 एस0 पठानिया, कार्यकारिणी निदेश बी0 एस0 पठानिया, प्राचार्य डॉ0 प्रवीण कुमार शर्मा, विभागाध्यक्ष मुकेश शर्मा एवं राजेश राणा एवं सभी अध्यापक वर्ग उपस्थित रहे.