नई दिल्ली. पीएम मोदी चुनाव प्रचार के लिए राजकोट पहुंचे. इस सभा में उन्होंने कांग्रेस पार्टी के साथ साथ आम आदमी पार्टी पर भी हमला बोला.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में एक नई पार्टी आई है, जो दूसरों को कोसती रहती है और भाग जाती है. मुझे लगा कि कांग्रेस पुरानी पार्टी है वह ऐसा नहीं करेगी. लेकिन पिछले दो महीनों से उन्होंने भी सिर्फ झूठ फैलाया है. जीएसटी पर बोलते हुए पीएम ने कहा कि जीएसटी की मीटिंग में कांग्रेस पूरी तरह सहमत थी, लेकिन मीटिंग से बाहर आते ही वह विरोध करने लगी. इसके अलावा उन्होंने अबकी बार 150 पार का नारा लगाया.
मोदी ने कहा कांग्रेस ने सरदार पटेल का अपमान किया है. जिसको जनता भूल नहीं सकेगी. उन्होंने कहा कि ये माटी मेरी मां हैं, मैं इसका कर्ज चुकाने में जिंदगी लगा दूंगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुझपर कीचड़ उछालती रहती है. लेकिन मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योकि कमल तो कीचड़ में ही खिलता है.